यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अपने ट्विटर पर लिखा- “अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोजगारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है।”
नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी “एंटी ब्लैक मनी डे” मना रही है। वहीं, विपक्ष नोटबंदी के एक साल को “काला दिन” के तौर पर मना रही है।
नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस देशभर में ब्लैक डे मना रही है तो बीजेपी ने इसे एंटी-ब्लैक मनी डे के रूप में मनाने का एलान किया है।
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2017