भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में अभद्र बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है लेकिन बिधूड़ी के साथ ही भाजपा के एक और सांसद की काफी फजीहत हो रही है। यह हैं हर्षवर्धन जो पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। हर्षवर्धन की एक पहचान उनकी साफ-सुथरी छवि और सुलझे हुए नेता की है लेकिन जब रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे तो इसी दौरान हर्षवर्धन के हावभाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में जब बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली को अपमानजनक शब्द कहे रहे थे तो पूर्व मंत्री हर्षवर्धन बगल में बैठे हंस रहे थे। यही तस्वीर वायरल होने लगी तो वह भी घिर गए। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर सफाई दी है।
इसमें हर्षवर्धन ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए काफी कुछ लिखा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में लिखा, ‘मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड्स में देखा। इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले में कई लोगों ने मुझे घसीटा है, जब दो सांसद सदन में एक दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह जी पहले ही दोनों पक्षों के इस तरह की अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल की निंदा कर चुके हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं, जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं कि क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने में शामिल हो सकता हूं जिससे किसी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचे?हर्षवर्धन ने कहा कि यह नकारात्मकता से भरी एक मनगढ़ंत कहानी है और सोशल मीडिया पर कुछ निहित राजनीतिक तत्वों द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।’ हर्षवर्धन ने अपनी सफाई में कहा है कि 30 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ काम किया है। चांदनी चौक की गलियों में में जन्मा और पला-बढ़ा। मैंने अपना बचपन मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए बिताया है।
दरअसल भाजपा सांसद हर्षवर्धन को अपनी छवि की चिंता हो रही है। जिसे कमाने में बरसों लग गए उस इमेज को एक झटके में निशाना बनाया जा रहा है।
बहरहाल इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा सांसद बिधूड़ी ने इस तरह का दोबारा व्यवहार किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर विपक्षी दल बिधूड़ी पर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं जिसमें लोकसभा से निलंबन के अलावा आजीवन प्रतिबंध की मांग भी शामिल है। विपक्ष के इंडिया गठबंधन से अलग चल रही बसपा ने भी अपने सांसद पर की गई इस तरह की अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और विपक्षी सुर में सुर मिलाया है।