Home खेल IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, बना महारिकॉर्ड

IND vs ENG, 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, बना महारिकॉर्ड

yashasvi-jaiswal-record-only-indian-to-score-300-runs-in-both-the-australian-and-england-tour
ओवल मैदान पर 100 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ऊपर स्कोर करने वाले जायसवाल तीसरे मेहमान ओपनर हैं.

जायसवाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर 300 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बने हैं.

यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन 51 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 13वां अर्धशतक पूरा किया है. अर्धशतकीय पारी खेलकर जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर 300 से ज्यादा रन बनाने का कमाल दर्ज हो. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर (2024/25) जायसवाल ने 391 रन बनाए थे. वहीं, अबतक इंग्लैंड के दौरे पर जायसवाल ने 344 रन बना लिए हैं.

जायसवाल ओवल में किसी मेहमान ओपनर बल्लेबाज की औऱ से 100+ स्ट्राइक रेट पर 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ओवल में 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 50 + स्कोर करने वाले बल्लेबाज जायसवाल से पहले श्रीलंका के पथुम निस्सांका और क्रिस गेल थे.

यही नहीं, जायसवाल 23 साल की उम्र में SENA देशों में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट 50+ स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जायसवाल का यह सातवां 50+ स्कोर SENA देशों में है. इस मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने SENA देशों में 23 साल की आयु में 11 बार 50+ स्कोर करने का कमाल कर चुके थे.

13वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया:

  • ओवल टेस्ट के दूसरे दिन 51 रन बनाकर जायसवाल ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा।

SENA देशों में दो अलग-अलग दौरों पर 300+ रन:

  • ऑस्ट्रेलिया दौरे (2024/25) पर 391 रन
  • इंग्लैंड दौरे पर अब तक 344 रन
  • ऐसा करने वाले भारत के पहले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।

ओवल में ऐतिहासिक स्ट्राइक रेट:

  • 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 50+ स्कोर करने वाले ओवल में तीसरे विदेशी ओपनर:
  • पथुम निस्सांका (श्रीलंका)
  • क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
  • अब यशस्वी जायसवाल (भारत)

23 वर्ष की उम्र में SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर):

  • यशस्वी: 7 बार
  • तेंदुलकर: 11 बार