देहरादून की 21 साल की भूमिका शर्मा ने इटली के शहर वेनिस में संपन्न मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में खिताब जीता है। स्पर्धा में दुनियाभर की 50 महिला बॉडी बिल्डर शामिल हुई थीं। भारत की कई सितारा महिला बॉडी बिल्डरों ने इस आयोजन से दूरी बना ली थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समानांतर संगठन द्वारा यह स्पर्धा आयोजित की गई थी।
इस जीत के बावजूद भूमिका आराम से बैठने के मूड में नहीं हैं। अब उनकी निगाहें दिसंबर में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्स चैंपियनशिप पर लगी हैं। भूमिका की मां हंसा ही उनकी कोच हैं और वे ही भारतीय महिला टीम की कोच भी थीं।
Proud moment #BhumikaSharma has won the Miss World #bodybuilding title. She beat 50 international contestants. A BIG SALUTE. pic.twitter.com/YEDD4H2MuJ
— Dr Sangeeta (@sangitha1209) June 27, 2017