आरएलडी यानी राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी को लेकर यूपी के सियासी गलियारों में पिछले काफी दिनों से चर्चाएं गर्म हैं कि वह सपा मुखिया से नाराज हैं औैर एनडीए का दामन थाम सकते हैं। जयंत चौधरी ने भी इस मामले पर अब तक साफ-साफ नहीं कुछ नहीं कहा था बल्कि उनकी बातों से सस्पेंस और भी बढ़ता ही जा रहा था। हालांकि अब उन्होंने साफ-साफ इशारा कर लिया है कि वह कहां रहने वाले हैं।
दरअसल बेंगलुरू की बैठक के बाद जयंत चौधरी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के आई-कार्ड की फोटो है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि युनाइटेड वी स्टैंड यानी संगठन में शक्ति है।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होने, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश नहीं देनेऔर पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनावों में प्रचार में साथ नहीं दिखने जैसी बातों से जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच तनाव की खबरें मीडिया में चलने लगी थीं।
इन तस्वीरों के सामने आने से माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा-आरएलडी गठबंधन की टूट की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।