फिल्म पद्मावती पर जारी विरोध बीच राजपूत करणी सेना ने एक दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है, दीपिका पादुकोण को भी नाक काटने की धमकी दी गयी है।
#Rajasthan: All communities of Chittorgarh staged a protest outside Chittorgarh Fort against #Padmavati film. demanding a ban on its release. pic.twitter.com/3FTGpKBS9g
— ANI (@ANI) November 17, 2017
समाचार एजेंसी आई ए एन एस के ताज़ा अपडेट के मुताबिक पद्मावती के विरोध में ठीक उसी दिन भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिस दिन ये फिल्म देश भर में रिलीज़ हो रही है । करणी सेना के सदस्य महिपाल सिंह मकराना ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि राजपूत कभी औरतों पर हाथ नहीं उठाते लेकिन जरुरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वो करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पनखा के साथ किया था । करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने कहा है कि पद्मावती के विरोध में एक दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा । उधर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्विट कर कहा कि इस फिल्म की कहानी बनाते समय लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए था। अगर हम पद्मावती के सम्मान की बात कर रहे हैं तो हर महिला का सम्मान होना चाहिए । फिल्म के कलाकारों का अपमान गलत है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा कर कहा है कि पद्मावती की रिलीज़ से राज्य का माहौल बिगड़ने की संभावना है।