गैस की कीमतें पिछले कई सालों से लगातार बढ़ती जा रही थीं, ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से उनका रिएक्शन मांगा जा रहा था क्योंकि स्मृति ईरानी ने गैस की कीमतों को लेकर अतीत में काफी आंदोलन किया था। बहरहाल गैस की कीमतों को लेकर स्मृति ईरानी का रिएक्शन आ गया है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी का ऐलान किया है। इसी को लेकर स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि ‘रक्षाबंधन की भेंट – प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने दिया स्वच्छ ईंधन के माध्यम से सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र। घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ₹200 सस्ता। देश की सभी बहनों की ओर से नरेंद्र भाई का आभार।’
हालांकि स्मृति ईरानी को उनके इस ट्वीट के लिए भी काफी सुनना पड़ रहा है क्योंकि जब कीमतें लगातार बढ़ रही थीं तो उनका कोई रिएक्शन नहीं आ रहा था।