लखनऊ मेट्रो परिचालन के बंद होने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए मेट्रो के परिचालन और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!’
लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप ! pic.twitter.com/zTclU6qdzm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2017
आज लखनऊ मेट्रो तकनीकी कारणों के कारण दो घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। यात्रियों को मेट्रो का इमरजेंसी दरवाजा खोलकर निकालना पड़ा।
लखनऊ मेट्रो में आई खराबी की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
Lathicharge by Police on Samajwadi Party workers in Lucknow's Transport Nagar. SP workers claim they were stopped from boarding #metro pic.twitter.com/bZ6PUTzzUH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2017