मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल में बच्चे की दूसरे बच्चों के पिटाई करवाने का मामला सामने आने पर सियासत में भी गर्मी आ गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav), रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से लेकर बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varul Gandhi) ने इस घटना की निंदा की है।
सिर्फ सियासी दलों ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र के लोग आरोपी महिला टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया गया है। यहां तृप्ता त्यागी नाम की महिला टीचर स्कूल चलाती है। वायरल वीडियो में दिखता है कि तृप्ता कुर्सी पर बैठी हुई है। उसके पास एक छात्र खड़ा है और एक पुरुष की आवाज भी सुनाई दे रही है। सामने जमीन पर छात्र-छात्राएं बैठे हुए हैं। इसी दौरान तृप्ता एक-एक कर छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उन लोगों से चांटा मारने को कहती है। छात्र उसे थप्पड़ मारते दिखते हैं।
पीड़ित बच्चा समुदाय विशेष का है। बताया गया कि टीचर बच्चे के होमवर्क नहीं करने से नाराज थी। वीडियो में आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी बच्चे को लेकर समुदाय विशेष पर कुछ टिप्पणी भी करती सुनाई देती है, हालांकि आरोपी टीचर का कहना है कि उसकी पूरी बात नहीं सुनाई गई है, वीडियो एडिटेड है। खबरयूपी.कॉम भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
उधर, राजनीतिक दलों ने इस घटना को ज्ञान के मंदिर में शर्मसार करनेवाली वारदात बताया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘ मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है। ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।‘
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि छात्र की पिटाई करवाना टीचर का आचरण पेशे के विपरीत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने लिखा कि ‘मैंने अभी खुब्बापुर गाँव के इरशाद जी से बात करी है। बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की उनके साथ न्याय होगा। मैंने अपने तरफ़ से उन्हें कहा की इस दुखद वारदात को वो भूल जाएँ क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है!’
इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
इस वायरल वीडियो को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है।
उधर, बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varul Gandhi) ने भी इस घटना की निंदा की है।
इस मामले पर सीओ डॉ.रविशंकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच के लिए कहा गया है। मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि इस मामले में दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
इस मामले पर पीड़ित बच्चे के पिता का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल टीचर ने बच्चों के बीच विवाद कराया था। हमने इस मामले में समझौता कर लिया है और आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी खून खौल उठा है। रेणुका शहाणे, प्रकाश राज और स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है। रेणुका शहाणे का तो कहना है कि उस टीचर को सलाखों के पीछे होना चाहिए।