लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं। राजभर के अलावा आरएलडी के अनिल कुमार और भाजपा से दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा भी मंत्री बनाए गए हैं।
शाम 5 बजे राजभवन में अयोजित समारोह में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने इन विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ओपी राजभर के समर्थकों ने उनके मंत्री बनने पर खुशी जताई। एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ों की आवाज बुलंद करने के लिए हमारे नेता जाने जाते हैं। मंत्रालय कोई भी हो जनता की सेवा करना पार्टी और अध्यक्ष के लिए सर्वोपरि है।
वर्ष 2022 में विधानसभा चुनावों के बाद दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर के भाजपा और एनडीए में शामिल होने के बाद से ही यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं। दारा सिंह चौहान और ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाये जानें की खबरें काफी समय से आ रही थीं।
शपथ लेने के बाद सभी नए मंत्रियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिवादन किया। सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी चारो सदस्यों को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। नए मंत्रियों को बाधाई देते हुए सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!’