ओमप्रकाश राजभर आखिरकार औपचारिक रूप से फिर एनडीए में शामिल हो ही गए। इस बारे में पिछले काफी अरसे से अटकलें लगाई जाती रही थीं लेकिन ओमप्रकाश राजभर अपने पत्ते नहीं खोल रहे थे। वह बीच-बीच में बसपा की तारीफ करके भ्रम बनाए रखते थे हालांकि अब आज 16 जुलाई 2023 को उनके एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि- श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने भी ट्वीट किया कि- भाजपा और सुभासपा आए साथ
सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।
भाजपा और सुभासपा के साथ आने पर आपकी क्या है राय, क्या यह उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए अच्छा कदम है, अपनी राय हमें कमेंट करके बताएं।