आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 67वां जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर देश को एक बड़ी सौगात दी। इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के साधु बेट में सरदार वल्लभ भाई के पटेल के बन रहे ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ का जायजा लिया। पीएम दभोई में अपने भाषण से लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
Gujarat: PM Modi to address a public rally in Dabhoi shortly; Gujarat CM Vijay Rupani & Union Minister Nitin Gadkari also present. pic.twitter.com/qtjIl72RPl
— ANI (@ANI) September 17, 2017
-बरसों पहले नर्मदा का पानी सीमा से सटे इलाकों तक ले जाने का लिया संकल्प अब पूरा होगा।
-पाइपलाइन की मदद से सीमा से सटे इलाकों में पानी पहुंचाया जाएगा।
– पीएम दभोई में बोले कि बांध के लिए मां नर्मदा को काफी परेशानियां झेलने पड़ीं
-विश्व बैंक ने भी बांध की योजना से हाथ खींचने का ऐलान कर दिया था
-ये बांध सूखे और बाढ़ की समस्या को हल करेंगे
-हमने ठान लिया था कि देश के पसीने से बांध बनाकर रहेंगे
-देशवासी अगर एक बार संकल्प ले, तो हर चुनौती को पार कर सकते हैं
-अड़चनों के बावजूद नर्मदा पर बांध बनाकर ही दम लिया
उद्घाटन के वक्त पीएम ने उसकी पूजा-अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, गुजरात के सीएम विजय रूपानी सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।
Let us leave no stone unturned in creating a 'New India' by 2022, when we mark 75 years of India's freedom: PM Modi in #Gujarat pic.twitter.com/TQlFPUMj1f
— ANI (@ANI) September 17, 2017
ये दुनिया का दूसरा और देश का सबसे ऊंचा बांध है। बता दें कि इसके बन जाने के बाद देश के चार राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। इनमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 को इस बांध की आधारशिला रखी थी। हालांकि इसे बनने में 56 साल लग गए।
Gujarat: Visuals of the #SardarSarovarDam pic.twitter.com/sec9ZZEAT2
— ANI (@ANI) September 17, 2017