Home नेशनल सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं… कुली अवतार में राहुल गांधी

सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं… कुली अवतार में राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में बेहद भीड़-भाड़ वाले आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्या ओं को जानने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने कुली की ड्रेस पहन कर और सिर पर सामान उठा कर लोगों को चौंका दिया। राहुल गांधी ने कुलियों से लंबी बात की और उनके सामने रोजाना पेश आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
दरअसल राहुल का यह दौरा यों ही नहीं है। कुछ महीनों पहले कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके डेवलपमेंट के लिए काम करने के लिए मिलने की अपील की थी।
इस सिलसिले में राहुल गांधी का एक बयान भी आया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘आज दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर काम करने वाले कुली भाइयों से मुलाकात हुई। मेरे मन में भी ये इच्छा बहुत दिनों से थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था और भारत के मेहनती भाइयों की इच्छा हर कीमत पर पूरी होनी चाहिए।”


राहुल के इस दौरे के बारे में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक ट्वीट में कहा जिसमें लिखा गया कि ‘जनता के नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली साथियों से मुलाकात की। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा व्यएक्तर की थी।
आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बातें सुनीं। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।”

बताते चलें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके का दौरा किया था। वह छात्रों के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी मेंस हॉस्टल में भी गए थे और फिर ट्रक ड्राइवर्स से उनका दर्द समझने के लिए हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक ट्रक में यात्रा की थी।


राहुल गांधी इस तरह की गतिविधियों से अपनी नई छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इन दौरों में अच्छी-खासी भीड़ भी जुट रही है हालांकि सत्ता पक्ष की तरफ से उनके इन दौरों पर तंज भी कसा जाता रहा है।

Previous articleभाजपा ने जारी की पार्टी जिलाध्यक्षों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
Next articleभाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में बोले अपशब्द, मचा बवाल