हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ का ‘लव बाइट’ नाम का यह आइटम नंबर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे 1.45 मिलियन से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.
लगभग दो मिनट के इस गाने में सपना अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. गाने के लिरिक्स हैं- “मन्ने दे गया छोरा लव बाइट, अब मैं घर जाऊं तो कैसे.. बापू देखेगा तो कर लेगा सुसाइड, अब मैं घर जाऊं तो कैसे.”
हरियाणवी गाने की शूटिंग सपना बिग बॉस में आने से पहले ही कर गई थीं. ये गाना सपना चौधरी के तेवरों के मुताबिक है. जाहिर तौर पर बिग बॉस में जाने से उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. वैसे भी उत्तर भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.