सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। शिवपाल सिंह यादव ने राजभर के हाल में आए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिय़ा है कि जब चुनाव आते ही दुकान सजाने लगते हैं।
एक चैनल पर दिए गए बयान में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजभर कभी भी भाजपा से अलग ही नहीं हुए। दरअसल सुभासपा प्रमुख मे पिछले दिनों में कई मौकों पर कहा है कि सपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं। इतना ही नहीं राजभर ने यह भी कहा था कि अखिलेश के बहुत सारे विधायक पार्टी से बाहर आना चाहते हैं। शिवपाल ने कहा कि ओपी राजभर कभी भी भाजपा से अलग नहीं थे। जब भी चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान चलना शुरू हो जाती है।
शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि अब राजभर कभी भी उस जहूराबाद विधानसभा सीट से जीत नहीं पाएंगे जहां से विधायक हैं। शिवपाल ने कहा कि मुझे सिर्फ एक बार वहां का दौरा करना पड़ेगा और इतने में ही राजभर को दूसरा क्षेत्र तलाशना पड़ जाएगा।
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है लेकिन 2024 का चुनाव विपक्ष मिलकर लड़ेगा और यह उसे रोक नहीं पाएंगे।
राजभर, जहूराबाद से फिर नहीं जीतेंगे शिवपाल यादव का तगड़ा पलटवार!!!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है। शिवपाल सिंह यादव ने राजभर के हाल में आए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिय़ा है कि जब चुनाव आते ही दुकान सजाने लगते हैं।