सन्नी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्सऑफिस ( Gadar 2 Box Office Collection) पर ओपनिंग डे को तहलका मचा दिया। इस फिल्म की बड़ी ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी और उम्मीद पर बिल्कुल खरी उतरी। दर्शकों का भरपूर प्यार इस फिल्म को मिल रहा है जिसकी बदौलत अपने पहले दिन इस फिल्म ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 द कथा कंटीन्यू ने अपने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 40.10 करोड़ का भारी भरकम कलेक्शऩ किया है। जिस तरह की इसकी एडवांस बुकिंग है उससे लग रहा है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार दोनों ही दिन इसी तरह का कलेक्शन कर पाने में कामयाब रहेगी।
माना जा रहा है कि अपने पहले वीकेंड में ही यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ रुपए भी इसकी झोली में आ चुके होंगे।
गदर 2 द कथा कंटीन्यू साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल है। अनिल शर्मा ने ही गदर एक प्रेमकथा का निर्देशन किया था और गदर 2 का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने ही किया है। मुख्य स्टारकास्ट भी वही है यानी तारा सिंह, सकीना और जीते के किरदार में वही टीम है जो पहली फिल्म में थी। कहानी उस समय से कुछ आगे से शुरू होती है जहां इसे छोड़ा गया था। तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते (उत्कर्ष शर्मा) अब बड़ा हो चुका है। तारा-सकीना और जीते के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच इस कहानी के ताने-बाने को बुना गया है।