Home मनोरंजन Fukrey 3 Box Office Collection Day 5 : फुकरे 3 का संडे...

Fukrey 3 Box Office Collection Day 5 : फुकरे 3 का संडे को बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, मंडे को भी धमाल

फुकरों की फुकरागीरी फैंस को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे दिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन किया जो इस फिल्म की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई है।

चौथे दिन यानी रविवार को फुकरे 3 का कलेक्शन रहा 15.18 करोड़ और इतने कलेक्शन के साथ फुकरे 3 का कुल 4 दिनों का नेट कलेक्शन हो चुका है 43.48 करोड़ रुपए। फिल्म को आज पांचवें दिन भी काफी अच्छी ऑकुपेंसी मिली है जिससे माना जा रहा है कि पांचवें दिन भी इसका कलेक्शन डबल डिजिट में ही रहने वाला है।

फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 लगभग 12 से 14 करोड़ के बीच रह सकता है। इतना कलेक्शन होने पर सिर्फ 5 दिनों में फुकरे 3 टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 60 करोड़ के पार चला जाएगा जो इस कम बजट की फिल्म के लिए काफी अच्छा कलेक्शन होगा।