सन्नी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल और सिमरत कौर स्टारर गदर 2 ने तीन हफ्तों में कमाल का कलेक्शन किया है। तीसरे हफ्ते में कामकाजी दिनों में इसके कलेक्शन में गिरावट आई लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी पर इसने गजब का कमबैक किया। 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन गदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा इसने केत दे दिए कि चौथे वीकेंड में भी इसका जलवा कायम रहेगा।