8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि प्रद्युम्न की हत्या उसी के स्कूल के 11वीं के छात्र ने की है।
सीबीआई ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दलाल का कहना है कि आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी ताकि स्कूल में पीटीएम और परीक्षा ना हो। बता दें कि इस घटना में सबसे पहले स्कूल के बस कंडक्टर को आरोपी बनाया गया था।
They (CBI) arrested my son last night. My son has not committed the crime, he informed gardener and teachers: Father of student arrested by CBI in Pradyuman murder case pic.twitter.com/Aw6ujjZ8OY
— ANI (@ANI) November 8, 2017
अभिषेक दयाल ने जानकारी दी कि इस बच्चे को सभी सांइटिफिक सबूतों का अध्ययन करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीबीआई इस छात्र से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज भी लगभग एक साल से चल रहा है।
Initial investigation revealed the child in conflict of law wanted to have the examination and parent teacher meeting in school postponed: CBI #PradyumanMurderCase
— ANI (@ANI) November 8, 2017
सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आया था। हत्या से एक दिन पहले वह कुछ छात्रों से ये भी कहता सुना गया था कि कल स्कूल बंद रहेगा। वहीं सीबीआई ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की बात से इंकार किया है।
वहीं प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उनका शक सही निकला, उन्होंने कहा था कि इस हत्या में कंडक्टर नहीं कोई और है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है कि वो उनके बेटे के हत्यारों तक जरूर पहुंचेगी।
हिरासत में लिए गए छात्र के पिता का कहना है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। सीबीआई पहले ही मेरे बेटे से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है।
गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है। उनका कहना है कि उनके बेटे ने ही स्कूल के माली को टॉयलेट के पास सबसे पहले देखा था।