मेरठ में मीट प्लांट में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। तीन मजदूरों की मौत से घबराए फैक्ट्री कर्मचारियों ने तीनों मजदूरों के शव वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह मीट प्लांट पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक का बताया जा रहा है।
गुरुवार को खरखौदा क्षेत्र के अल यासिर मीट प्लांट पर एक टैंक की सफाई का काम शुरु हुआ था। जैसे ही मजदूर नीचे घुसे तो वहां उनको घुटन होने लगी। इसके बाद जब तक उन्हें निकाला गया वे बेहोश हो गए। इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। प्लांट के कर्मचारी तीनों मजदूरों को वहीं पड़ा छोड़ भाग गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Meerut: 3 people dead due to an alleged gas leak in a meat factory in Alipur. Rajesh Pandey, SSP Meerut says,'manager of the factory has been taken into custody. Case will be registered against the culprit. Investigation is underway.' (19.07.18) pic.twitter.com/wgyqZupzOy
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2018
पुलिस ने अनुसार तीनों लोग मीट प्लांट के सीवर में सफाई कर रहे थे। इस दौरान जहरीली गैस ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिसके चलते वह तीनों प्लांट में बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।