कानुपर शहर के रामादेवी पुल के निकट दो किशोरियों ने इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
चकेरी पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आज सुबह रेलवे कर्मचारियों को दोनों किशोरियों के शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे पटरी के किनारे मिला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दोनो किशोरियां एक दूसरे का हाथ पकड़े थीं. शवों की पहचान नहीं हो सकी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.