Home उत्तर प्रदेश त्रिशूल वहां क्या कर रहा..ज्ञानवापी पर बोले सीएम योगी, कहा ऐतिहासिक गलती...

त्रिशूल वहां क्या कर रहा..ज्ञानवापी पर बोले सीएम योगी, कहा ऐतिहासिक गलती सुधारी जाए

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। ज्ञानवापी विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सेम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमाएं हमने तो नहीं रखी हैं। अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही।


सीएम योगी ने कहा कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे. वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देवप्रतिमाएं हैं. दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं? उन्होंने कहा, इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।


मुख्यमंत्री की तरफ से यह बातें समाचार एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। सीएम योगी के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला कोर्ट में है, ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए। वहीं सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया आई कि ‘यह 2024 की तैयारी है-कोर्ट के अंदर मामला पेंडिंग है, कोर्ट फैसला करेगी’।


उधर, अखिल भारतीय संत समिति ने कहा है कि सीएम के बयान का अखिल भारतीय संत समिति प्रशंसा करती है। साधु-संतों और VHP की प्रतिक्रिया भी इसी तरह की है। महंत राजू दास ने कहा है कि हम शुरू से कह रहे थे, मुस्लमानों को आगे आकर सौंप देना चाहिए।

Previous articleरॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने फर्स्ट वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन
Next articleज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं था..सीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद