गुजरात में टिकट बंटवारे पर हार्दिक पटेल से जुड़े संगठन अनामत आंदोलन समिति (PAAS) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
#WATCH Surat: Patidar Anamat Andolan Samiti workers clash with Congress workers over ticket distribution (earlier visuals) pic.twitter.com/uz5fx9oXIc
— ANI (@ANI) November 20, 2017
कुछ सीटों को लेकर दोनों के कार्यकर्ताओं में मतभेद है। बता दें कि PAAS के पांच उम्मीदवारों को कांग्रेस अपने टिकट पर लड़वाने के लिए तैयार हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कांग्रेस द्वारा जारी की गई 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में PAAS के दो नेताओं के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस और PAAS कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प सूरत में हुई। हार्दिक पटेल से जुड़े लोगों का कहना है कि टिकट बंटवारे के मामले में उनकी सुनी नहीं गई और कोर कमेटी से बातचीत किए बिना सब तय कर लिया गया।