गोरखपुर में दो ‘कल्याण मंडपम’ का उद्घाटन करते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो गया है और प्रदेश दंगामुक्त और माफियामुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने अच्छी सरकार चुनी, जिससे प्रदेश में निवेश, फोर लेन कनेक्टिविटी और नए उद्योग लग रहे हैं। योगी ने यह भी बताया कि सरकार ने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर भी काबू पाया है।

गोरखपुर, 23 अगस्त: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में दो ‘कल्याण मंडपम’ (सामुदायिक केंद्र) का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज का उत्तर प्रदेश पहले से बहुत बदल चुका है। उन्होंने दावा किया कि अब यह राज्य दंगामुक्तऔरमाफियामुक्त है। योगी ने कहा कि अब गुंडे-बदमाश यहां बहन-बेटियों और व्यापारियों के लिए खतरा नहीं बन सकते, क्योंकि उनकी “माफिया प्रवृत्ति” को जड़ से उखाड़ दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने इन बदलावों का श्रेय 2017 मेंजनताद्वाराचुनीगईअच्छीसरकार को दिया। उन्होंने कहा कि पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश, फोरलेनकनेक्टिविटी, बंद पड़े कारखानों को फिर से शुरू करने और नए उद्योग लगाने जैसे काम होंगे, लेकिन अब देश में सबसे ज्यादा निवेश यहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार ने सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं सुधारी, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव लाए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जिस मानबेला क्षेत्र में ये कल्याण मंडपम बने हैं, वह कभी इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से बुरी तरह प्रभावित था। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पहले इस बीमारी से कई बच्चों की मौत हो जाती थी, वहीं उनकी सरकार ने इस बीमारी और उसे फैलाने वाली “बीमार मानसिकता” दोनों का इलाज किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक साल में मुख्यमंत्रीराहतकोष से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 1100 करोड़ रुपये की मदद दी है।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा बनाए गए इन कल्याण मंडपमों पर क्रमश: 2 करोड़ 65 लाख और 85 लाख रुपये खर्च हुए हैं। मानबेला के कल्याण मंडपम के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी विधायक निधि से भी पैसे दिए हैं।