Home उत्तर प्रदेश Seema Haider News: सीमा हैदर बनेगी हीरोइन! मिला 6 लाख सालाना नौकरी...

Seema Haider News: सीमा हैदर बनेगी हीरोइन! मिला 6 लाख सालाना नौकरी और फिल्म में काम का ऑफर

(Seema Haider News Uptdate)को भारत की नागरिकता मिलेगी या नहीं, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो के जरिए सीमा हैदर खुद को भारतीय दिखाने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) के लिए अब मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं। काम छूटने से सचिन जहां बोरेजगार हो गया है, वहीं उसके परिवार के लोग भी मीडिया के जमावड़े और पुलिस की निगरानी से काम पर नहीं जा पा रहे थे। इससे यह गरीब परिवार तंगहाली में आ गया था। इस परिवार की परेशानी को जानकर लोग मदद की पेशकश कर रहे हैं जिनमें सीमा को फिल्म में काम करने से लेकर नौकरी तक के ऑफर हैं।

सीमा हैदर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के बैज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो खूब देखा गया। वीडियो में बैकग्राउंड में भारत की देश भक्ति के गाने लगाए गए थे। सीमा हैदर (Seema Haider News Uptdate)को भारत की नागरिकता मिलेगी या नहीं, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो के जरिए सीमा हैदर खुद को भारतीय दिखाने की कोशिश कर रही है।

सीमा-सचिन (Seema Sachin Update) की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेरठ के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद की पेशकश की है। अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है।

बताया जा रहा है कि सचिन मीणा (Sachina Meena Greater Noida) के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफर किया है। इस ऑफर लेटर में कहा गया है कि सीमा और सचिन को हर महीने 50-50 हजार की नौकरी दी जाएगी। इस पत्र में लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। उद्योगपति ने अन्य मदद की पेशकश भी की है।

सीमा हैदर और सचिन को मिले ऐसे ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है कि दोनों की किस्मत चमक गई है। फिलहाल अभी सीमा सचिन ने दोनों विकल्पों पर कुछ फाइनल नहीं किया है। सबकुछ सीमा की नागरिकता के फैसले पर निर्भर करेगा।

Previous articleJyoti Maurya News: ज्‍योति मौर्य के खिलाफ शुरू हो गई जांच
Next articleसीएम योगी का तोहफा! गोरखपुर और वाराणसी में होंगे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले सरकारी दफ्तर