चंबल में साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए ‘चंबल चैलेंजः बाइकर्स हैरिटेज वॉक’ के तहत इटावा, औरैया, उरई, कानपुर और आगरा जिला मुख्यालयों से बाइकर्स ने चंबल के बीहड़ों में बाइक पर पर्यटन किया। करीब एक दर्जन बाइकर्स की टीम ने इस दौरान चंबल-यमुना संगम, भरेह के मनोहारी दृश्यों को कैमरे में कैद किया।