Home उत्तर प्रदेश ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-7’ में मिलेगा नई प्रतिभाओं को मौका, पोस्टर जारी...

‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-7’ में मिलेगा नई प्रतिभाओं को मौका, पोस्टर जारी हुआ

धौलपुरः चंबल अंचल की सकारात्मक पहचान को उभारने के लिए चल रही मुहिम ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-7’ का पोस्टर रीलिज कर दिया गया। धौलपुर के कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को यह पोस्टर रिलीज किया। उन्होंने चंबल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और चंबल परिवार के डॉ.शाह आलम राना के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

चंबल परिवार के बैनर तले चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सातवां संस्करण इस बार 9-10 सितंबर को धौलपुर के नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरोकारी देशी-विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तमाम सरोकारी नामचीन शख्सियतें शिरकत करेंगी। आयोजन में स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। धौलपुर को वैश्विक फिल्म पर्यटन मानचित्र पर जगह मिलने के साथ असीम संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।

फिल्म समारोह के संस्थापक दस्तावेजी फिल्म निर्माता डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि बीते 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश के औरैया, जालौन और इटावा जनपदों में जनसहयोग से फिल्म समारोह का सफल आयोजन होता रहा है। ‘चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-7’ के दो दिवसीय आयोजन में चंबल अंचल में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा सत्र, रंगोली प्रतियोगिता, फिल्म प्रदर्शन और संवाद, प्रेंटिंग प्रतियोगिता, चंबल पर्यटन फोटो प्रदर्शनी, चंबल पर प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी, फिल्म मेकिंग वर्कशॉप आदि कार्यक्रम होंगे।

आगामी 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे से जूनियर/सीनियर वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए एक घंटे ‘चंबल में जन-जीवन’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता और ‘चंबल घाटी में प्रवासी पक्षी’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। 11 बजे अतिथियों द्वरा फिल्म समारोह का विधिवत उद्धाटन समारोह शुरु होगा। साहित्य और सिनेमा में दिलचस्पी रखने वालों से दो दिनी आयोजन में हिस्सेदारी की अपील की गई है। आयोजन समिति फिल्म समारोह को सफल बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही है।

Tags-Chambal international film festival, chambal film festival, shah alam rana, chambal pariwar, chambal foundation, chambal river

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगाने से इनकार
Next articleGhosi By Election 2023: शिवपाल सिंह यादव ने घोसी उपचुनाव को लेकर किया बहुत बड़ा दावा