Home UP चुनाव मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची प्रकाशित, निकाय चुनाव की मतदाता सूची में...

मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची प्रकाशित, निकाय चुनाव की मतदाता सूची में आज से ही जुड़वाएं नाममतदान केंद्रों पर मतदाता सूची प्रकाशित,

ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है वह आगामी निकाय चुनावों के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में शनिवार से नाम शामिल करा सकते हैं। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या पुराने मतदाताओं को संशोधन कराने का मौका 11 से 17 मार्च के बीच मिलेगा। मतदाता अपने मतदान केंद्र पर इसके लिए संपर्क करें। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी में मतदान केंद्रों पर इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है।

पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त बीएलओ 17 मार्च तक रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूची पर दावे, आपत्तियां की जा सकेंगी। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च 2023 तक होगा। वहीं अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 01 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

Previous articleपद्मश्री डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र नहीं रहे.
Next articleसत्यप्रेम की कथा दर्शकों को पसंद आ गई, बॉक्सऑफिस पर शानदार ओपनिंग