सन्नी देओल की मूवी गदर 2 हर दिन पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसने अपने 12वें दिन 400 करोड़ के माइलस्टोन को भी पार कर लिया और अब यह निकल पड़ी है 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ जिसे यह जल्दी ही हासिल कर सकती है। संभव है कि तीसरे वीकेंड में ही यह 500 करोड़ के पार निकल जाए।
बहरहाल, अभी बात करेंगे गदर 2 के 12वें दिन यानी बीते मंगलवार के कलेक्शन की तो इस दिन गदर 2 कलेक्शन रहा 12.05 करोड़। इतने कलेक्शन के साथ ही अब गदर 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400.70 करोड़ रुपए हो चुका है।
बोट के इन वॉयरलेस ईयरबड्स और स्पीकर पर मिल रहा है 76% तक हैवी डिस्काउंट, क्लिक करें
इतना भारी-भरकम कलेक्शन करने के बाद अब गदर 2 के आगे सिर्फ तीन फिल्में ही हैं जिन्हें पीछे छोड़ कर यह मूवी नंबर एक का खिताब अपने नाम कर सकती है। हिंदी मार्केट में केजीएफ चैप्टर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 435 करोड़, बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ और पठान का कलेक्शन 543 करोड़ है। गदर 2 अभी जिस रफ्तार से बॉक्सऑफिस पर दौड़ रही है उसमें यह इन तीनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है।
हाई पर्फॉर्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा, क्लिक करें
अगले हफ्ते तक यह स्पष्ट हो ही जाएगा कि गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन कहां तक जा सकता है। आज 13वें दिन भी यह मूवी अच्छी-खासी ऑकुपेंसी के साथ सिनेमाघरों में चल रही है। माना जा रहा है कि आज भी यह 11 से 12 करोड़ के बीच कलेक्शन कर लेगी।