खबरें यह हैं कि सपा ने पिछले दो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में भाजपा के बूथ मैनेजमेंट पर गहराई से नजर डाली है। अब सपा ने भी भाजपा से सबक लेते हुए हर बूथ पर 10 सदस्यों की कमेटी बनाई है
सपा प्रमुख ने सड़कों को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मेरठ से करनाल वाली रोड को यूपी सरकार ने एनएचएआई को दे दिया। अब टोल लगेगा या नहीं लगेगा।
भाजपा को लेकर ओमप्रकाश राजभर का आंकलन गलत निकला था और भाजपा पूरे यूपी में जीती थी हालांकि अब राजभर पाला बदल चुके हैं और ठीक उसी तरह की चुनौती उन्होंने अब सपा को दे दी है।