Home उत्तर प्रदेश राजभर ने भाजपा की तरह अब सपा को भी दी चुनौती, बोले...

राजभर ने भाजपा की तरह अब सपा को भी दी चुनौती, बोले सपा बताए कहां जीत सकेगी

भाजपा को लेकर ओमप्रकाश राजभर का आंकलन गलत निकला था और भाजपा पूरे यूपी में जीती थी हालांकि अब राजभर पाला बदल चुके हैं और ठीक उसी तरह की चुनौती उन्होंने अब सपा को दे दी है।

यूपी की सियासत में ओमप्रकाश राजभर पिछले कई सालों से हॉट टॉपिक बने हुए हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद वह लगातार समाजवादी पार्टी और भाजपा विरोधी दलों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच उन्होंने दावा किया है कि यूपी में 2024 के चुनाव में सपा एक भी सीट नहीं जीत सकेगी। उन्होंने जिलों का नाम गिनाते हुए सवाल कर दिया कि सपा बताए कि कौन सी सीट जीत पाएगी।

ओमप्रकाश राजभर ने सपा को चुनौती देते हुए उन जिलों के नाम भी लिए जो परंपरागत रूप से समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में राजभर ने कहा कि इटावा, कन्नौज, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे जिलों में भी सपा का खाता नहीं खुलने वाला।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं ओमप्रकाश राजभर की खुली चुनौती ने सियासी माहौल काफी गरमा दिया है जिसमें वह कह रहे हैं कि सपा कहां से जीतेगी बताए।

हालांकि यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि ओमप्रकाश राजभर जब समाजवादी पार्टी के साथ थे तब भी वह इसी अंदाज में भाजपा को चुनौती देते दिखते थे। तब वह भाजपा को चुनौती देते थे कि भाजपा बताए कि वह कहां से जीतेगी। भाजपा को लेकर ओमप्रकाश राजभर का आंकलन गलत निकला था और भाजपा पूरे यूपी में जीती थी हालांकि अब राजभर पाला बदल चुके हैं और ठीक उसी तरह की चुनौती उन्होंने अब सपा को दे दी है।

Previous articleबृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में अंतरिम जमानत मिली
Next articleजयंत चौधरी ने शेयर की तस्वीर, पहली बार साफ-साफ इशारा किया किस गठबंधन में रहेंगे