Home उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव...

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, कही ऐसी बात

Deputi CM Keshav Prasad Maurya

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसे बयान के लिए माफी मांगी जानी चाहिए। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय गोधरा जैसी घटना की आशंका जताई थी। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी में अब वो समय खत्म हो गया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की कानून और व्यवस्था एकदम चुस्त और दुरुस्त है। पुलिस हर समय सजग और सतर्क है। उन्हें इस तरह का बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हमारा प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है। गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश है। जो इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले हैं उन्हें पता है कि उत्तर प्रदेश में अब वो युग समाप्त हो गया है’

डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘श्री रामलला के मंदिर पर फैसला आया तब कुछ नहीं हुआ। भव्य मंदिर बन रहा है तब कुछ नहीं हुआ। भूमि पूजन हुआ तब कुछ नहीं हुआ, जब रामलला विराजमान होंगे तो हनुमान जी चारों तरफ गदा लेकर घूम रहे होंगे’।’

Previous articleYogi Cabinet: योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को हरी झंडी, धान खरीद के लिए MSP बढ़ी, नया एयरपोर्ट भी, जानिए फैसले
Next articleJawan Box Office Day 8: एक हफ्ते में जवान की छप्परफाड़ कमाई