Home उत्तर प्रदेश इटावा के भाजपा कार्यालय में पहुंचा सफेद रंग का दुर्लभ कैटेगरी का...

इटावा के भाजपा कार्यालय में पहुंचा सफेद रंग का दुर्लभ कैटेगरी का मेहमान!

इटावा. दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद गिद्ध रविवार को इटावा में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय परिसर में आ पहुंचा था। गिद्ध विलुप्त होती प्रजातियों की कैटेगरी में आ चुके हैं और ऐसा सफेद गिद्ध तो काफी सारे लोगों ने देखा भी नहीं था इसीलिए वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के लोगों को बुलाया। संस्था से वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान अपनी टीम और साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

गिद्ध को सुरक्षित पकड़ा गया और प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सफेद गिद्ध की चोंच पतली, लंबाई 55 से 70 सेमी, वजन 1.50 से 2.50 किग्रा, पंख फैलाव 150 से 175 सेमी होता है। चेहरे की त्वचा पीली नारंगी सी होती है। यह मरे हुए पशुओं के मांस से लेकर नदी के जैविक अपशिष्ट, छोटे जानवरों को खाता है और पर्यावरण की सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वन अधिकारियों ने कहा कि इस इजिप्शियन गिद्ध को स्वस्थ होने के बाद प्राकृतिक वास में छोड़ दिया जाएगा।

Previous articleJawan Box Office Collection Day 6: छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जवान की पकड़ बरकरार, इतना कलेक्शन
Next articleYogi Cabinet: योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को हरी झंडी, धान खरीद के लिए MSP बढ़ी, नया एयरपोर्ट भी, जानिए फैसले