Home उत्तर प्रदेश हरदोई में कोतवाली पुलिस की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, देखती रह गई...

हरदोई में कोतवाली पुलिस की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, देखती रह गई पुलिस

हरदोई. आमतौर पर जब किसी वजह से किसी बिल्डिंग को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलता है तो पुलिस की तैनाती सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए होती है लेकिन हरदोई में शाहाबाद कोतवाली की बिल्डिंग पर ही बुलडोजर चल गया। शाहाबाद कोतवाली की बिल्डिंग बुलडोजर से गिराई जा रही थी और वहां की पुलिस को यह सब देखना पड़ा।


दरअसल, हरदोई में कोतवाली शाहाबाद के पास मुंसिफ कोर्ट की जमीन है। लंबे समय से इस भूमि पर मुंसिफ कोर्ट बनाए जाने की मांग हो रही थी। इस दिशा में काम आगे बढ़ा तो सामने आया कि मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया था। यह मामला न्यायालय पंहुचा तो न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण कर बनाई गई शाहाबाद कोतवाली की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।


पाया गया था कि मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर थाने का अधिकांश भाग बनाया गया था, जिसमें प्रभारी निरीक्षक का आवास, प्रभारी निरीक्षक का आधा कार्यालय एवं हेल्प डेस्क तथा मुख्य द्वार मुंसिफ न्यायालय की जमीन में बना पाया गया।


गुरुवार को मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर अवैध रूप से बना कोतवाली भवन का आधा हिस्सा न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार अधिशासी अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

Tags- Uttar Pradesh ki taji khabar, up khabar hindi, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh News in Hindi,

Previous articleओमप्रकाश राजभर या महेंद्र राजभर, घोसी में कौन है राजभर समाज का बड़ा नेता?
Next articleसुप्रीम कोर्ट का अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगाने से इनकार