Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, निर्माण कार्यों...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा। अयोध्या में उन्होंने सबसे पहले राममंदिर आंदोलन के नायक रहे रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से रामजन्मभूमि के लिए परिसर के लिए उनका काफिला रवाना हो गया।

सीएम योगी ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में घूम कर राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी। इस मौके पर उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। जनवरी में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस दौरान देशभर के प्रमुख मंदिर में खास पूजा अर्चना की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सैमसंग और लेनोवो के शानदार टैब पर भारी छूट

बताते चलें कि दिगंबर अखाड़ा से गोरक्षपीठ की तीन पीढि़यों का जुड़ाव रहा है। योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ व परमहंस की काफी घनिष्ठता थी। सीएम योगी भी अपनी पीढ़ी की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। दिगंबर अखाड़ा राममंदिर आंदोलन का प्रधान केंद्र भी रहा है।

राममंदिर आंदोलन की पहली बैठक इसी अखाड़े में हुई थी। उसमें राममंदिर निर्माण के लिए एक समिति का भी गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष महंत अवैद्यनाथ बनाए गए थे। 1989 में महंत रामचंद्र दास परमहंस को रामजन्म भूमि न्यास का पहला अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद ही मंदिर आंदोलन को नई दिशा मिली।

Previous articleएडवांस फीचर्स, पॉवरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स वाले टैबलेट पर 54% तक की छूट
Next articleदूसरे वीकेंड में गदर 2 बनी अब तक की नंबर 1, आज तक कोई फिल्म ऐसा नहीं कर सकी