Home Uncategorized गदर 2 ने रच दिया इतिहास, अब तक इस मुकाम तक कोई...

गदर 2 ने रच दिया इतिहास, अब तक इस मुकाम तक कोई नहीं पहुंचा था

सन्नी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया कि अब तक कोई भी फिल्म इसके आसपास तक नहीं पहुंच सकी थी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई जारी है। गदर 2 फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया गया है और अपने पहले हफ्ते में ही यह 300 करोड़ का कलेक्शन कर ले गई तो आश्चर्य नहीं होगा।

बात करें 15 अगस्त के दिन बॉक्सऑफिस पर इसके प्रदर्शन की तो इस दिन गदर 2 कलेक्शन रहा पूरे 55.40 करोड़ रुपए का। शुक्रवार को 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08 करोड़, रविवार को 51.70 करोड़, सोमवार को 38.70 करोड़ के बाद मंगलवार को 55.40 करोड़ का कलेक्शन करके सिर्फ 5 दिनों में ही इस मूवी ने 228.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि सिनेमाघर खचाखच भर गए थे और सीटें उपलब्ध नहीं थीं। यानी डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम वाली हालत हो गई थी। सिनेमाघरों के बाहर टिकटों के लिए लाइन लगाए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

स्वतंत्रता दिवस के दिन आमतौर पर फिल्मों का कलेक्शन बढ़ता है लेकिन गदर 2 ने इस दिन जितना कलेक्शन कर लिया है उतना कलेक्शन आज तक कोई भी फिल्म नहीं कर सकी थी। इस तरह हिंदी सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रता दिवस के दिन यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पांच दिनों के शानदार वीकेंड के बाद अब आज बॉक्सऑफिस पर इसके छठे दिन से कामकाजी दिनों की शुरूआत हो गई है। लिहाजा कलेक्शन में थोड़ी कमी तो आनी ही है लेकिन जो लोग इस फिल्म को देखने का मन बना चुके हैं वह बड़ी संख्या में इन कामकाजी दिनों में सिनेमाघरों तक जाएंगे ही। इससे माना जा रहा है कि यह आज भी 30 से 35 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है।

गदर 2 को 300 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए अब 71.02 करोड़ की जरूरत है जिसे यह अपने पहले हफ्ते में भी हासिल कर सकती है। दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार तक तो इसका 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना पक्का ही है।

Previous articleदुनिया को शौचालय का महत्व समझाने वाले विंदेश्वर पाठक नहीं रहे
Next articleबोले सीएम योगी.. हमें दो कदम आगे सोचने की आदत डालनी होगी