Home उत्तर प्रदेश अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी को...

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निवेदन भेजा गया

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आने का निवेदन किया गया है। अगले वर्ष 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच किसी उत्तम तिथि पर अयोध्या में जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने का निवेदन किया है। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद इसकी आधिकारिक तिथि बता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा में मंदिर परिसर में 10 हजार कुर्सी लगेगी। वह कहां लगेंगी इसका अध्ययन किया जा रहा है।

चंपत राय ने इससे पहले जानकारी दी थी कि गर्भगृह में भगवान की जिस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वह बालक रूप में होगी। उन्होंने बताया कि सभी निर्माण कार्य अक्तूबर तक व अन्य सब कार्य दिसंबर माह में पूरे कर लिए जाएंगे।

मंदिर में दरवाजे लगाने और अन्य कार्य भी जारी हैं। मंदिर के खंभों में देवी-देवताओं की मूर्तियां बनी हैं जिनकी संख्या 6,000 से अधिक होगी। लोवर प्लिंथ पर  कुछ पैनल बने हैं जो वाल्मीकि रामायण पर आधारित होंगे। करीब 300 पैनल पर भगवान श्रीराम से जुड़े अलग-अलग प्रसंग दर्शाए जाएंगे।

Previous articleसपा छोड़ भाजपा जॉइन करने वाले नेताओं पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
Next articleमणिपुर हिंसा पर आया सपा सांसद डिंपल यादव का यह बयान