Home Uncategorized महिलाओं की गुहार पर सीएम  योगी ने दिया भरोसा, विदेशों में फंसे...

महिलाओं की गुहार पर सीएम  योगी ने दिया भरोसा, विदेशों में फंसे लोगों की वापसी कराएंगे

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम का जनता दर्शन दरबार लगा। जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। देवरिया और कुशीनगर से पहुंची कुछ महिलाओं ने यहां सीएम से अपने परिजनों के थाइलैंड, ओमान आदि देशों में फंसे होने की जानकारी देकर उनकी सही-सलामत वतन वापसी कराने की गुहार लगाई।

सीएम योगी ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि सबकी मदद की जाएगी। विदेशों में फंसे लोगों की वापसी कराई जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित दूतावासों से संपर्क कर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देने के साथ ही तत्काल और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश दिया। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत भी दी कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए। आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए।

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

Previous articleGadar 2 Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का तूफान, ओएमजी 2 बहुत पीछे
Next articleघोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने इस दिग्गज नेता को दिया टिकट