Home UP चुनाव घोसी उपचुनाव 2023: सपा का आरोप, दिए जा रहे रेड और येलो...

घोसी उपचुनाव 2023: सपा का आरोप, दिए जा रहे रेड और येलो कार्ड! लगाए गंभीर आरोप

Shivpal singh Yadav news

मऊ. घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। समाजवादी पार्टी ने मतदान से पहले भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर बौखलाई है इसलिए चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। सपा के पदाधिकारियों को रेड कार्ड और येलो कार्ड दिए जा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ‘घोसी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार! भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है… इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और येलो कार्ड जारी करवा रही है…संज्ञान ले चुनाव आयोग’

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सपा नेता ने इस संबंध में आईजी रेंज से मुलाकात की और आरोप लगाया कि थानेदार और सीओ मोहल्लों में जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं।

शिवपाल यादव ने कहा, “हमें कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। थानेदार और सीओ मोहल्लों में जाकर वोटरों को धमका रहे हैं। वो वोटरों को रोक रहे हैं। हम चाहते हैं कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हों, मतदाताओं में डर न फैलाया जाए।”

सपा नेता ने कहा कि बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश में है। उनके अनुसार, “बीजेपी को हार से डर लग रहा है तभी तो वो बेईमानी से चुनाव जीतना चाहते हैं। हम यहां इसीलिए आए हैं कि अगर कहीं भी सपा नेताओं को परेशान किया जाएगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। जो सपा के कार्यकर्ता है बूथ पर हैं और जो भी वोट को न रोका जाए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि डिप्टी सीएम तो खुद होटलों में बैठकर यही काम कर रहे हैं। घोसी से मऊ तक होटल में बैठकर लोगों को पैसा भी बांटा गया है और पैसे बांटने के साथ कोटा डीलर, प्रधान, सभासद को बुलाकर धमकाया भी है।

शिवपाल यादव ने कहा कि वह इस सिलसिले में चुनाव आयोग से भी मिलेंगे। इससे पहले वह मऊ के जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाने और उनके घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने का भी आरोप लगाया था।

Previous articleGadar 2 Collection Day 25: गदर 2 कलेक्शन में चौथे रविवार को आया उछाल, पठान बाहुबली 2 सभी से आगे निकली
Next articleJawan Advance Booking : जानिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली 10 फिल्मों के नाम और कहां है जवान का नंबर