Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर को मिलेगा इंटरनेशल स्टेडियम, गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बनेंगे...

गोरखपुर को मिलेगा इंटरनेशल स्टेडियम, गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बनेंगे भव्य कल्याण मंडपम

सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अक्सर रोड पर ही टेंट डालकर शादी या अन्य मांगलिक कार्यक्रम होते दिखते हैं। सक्षम लोग तो मैरेज हाउस की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन गरीब के लिए ऐसा मुश्किल होता है।

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 42 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गोरखनाथ क्षेत्र के भाटी विहार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए कल्याण मंडपम बनाए जाने का ऐलान किया।

सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अक्सर रोड पर ही टेंट डालकर शादी या अन्य मांगलिक कार्यक्रम होते दिखते हैं। सक्षम लोग तो मैरेज हाउस की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन गरीब के लिए ऐसा मुश्किल होता है। इसे देखते हुए उन्होंने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण को कल्याण मंडपम की स्थापना करने के निर्देश दिए।

शुरुआत में गोरखपुर शहर में  6 स्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। कल्याण मंडपम की स्थापना में एक से डेढ़ करोड़ की लागत आएगी और इनमें शादी या अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए हॉल, गेस्टरूम, पार्किंग, 250 से 300 लोगों की क्षमता का लॉन सहित काफी सारी सुविधाएं होंगी। सीएम ने इस पहल से जनप्रतिनिधियों के भी जुड़ने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए संकल्पित है। भाटी विहार में उन्होंने विधायक निधि से मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। कहा कि गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ बाघागाड़ा के पास 150 एकड़ एरिया में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि हर जिले में स्टेडियम, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत में खेल मैदान, गांवों व पार्कों में ओपन जिम की स्थापना  से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Previous articleपुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद और समाजसेवी प्रो. जादौन सिंह
Next articleज्ञानवापी सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष को राहत, जाने क्या हुआ