आगरा. ताजनगरी में मेट्रो ट्रेन के सफर का लोगों का सपना अब बहुत ही जल्दी पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा में मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से आगरा मेट्रो ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल की शुरुआत हो रही है। आगरा वासियों को फरवरी 2024 तक मेट्रो की सुविधा दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल की सुविधा भी विकसित की जा रही है, यह कार्य पूरा होने पर दिल्ली-मेरठ की दूरी मात्र 40 मिनट में तय की जा सकेगी।
सीएम ने आगरा में मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में छह किमी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाने से इस शहर में आने वाले पर्यटकों और निवासियों को काफी सुविधा हो जाएगी।